Last Updated:
पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्रेटर हरभजन सिंह ने पंजाब के बल्लेबाज को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनको अपने आपको आईने में देखने की जरूरत है क्योंकि कभी उनको 16 करोड़, कभी 12 करोड़ में खरीदा तो जाता है पर हर बार वो बेक…और पढ़ें

ग्लेन मैक्सवेल को दिखाया हरभजन सिंह ने आईना, पंजाब के लिए लगातार फ्लॉप शो
हाइलाइट्स
- हरभजन सिंह ने मैक्सवेल की खराब फॉर्म पर सवाल उठाए.
- मैक्सवेल ने 5 मैचों में सिर्फ 41 रन बनाए.
- आईपीएल में 19 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं मैक्सवेल.
नई दिल्ली. नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत अगर इस आईपीएल सीजन 18 में किसी खिलाड़ी पर फिट बैठता है तो वो हैं ऑस्ट्रेलिया के एक ऐसे खिलाड़ी जो साल-दो साल में एक बड़ी पारी खेलता है पर अपने उपर टैग उसने बड़े मैच विनर का लगा रखा है. ऐसे खिलाड़ी से इस टैग को छीन लेना चाहते है भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह.
मैच दर मैच-पारी दर पारी हर बार लगातार निराश करने वाले मैक्सवेल पर पहले तो फैंस खासे नाराज नजर आते थे अब तो पूर्व क्रिकेटर को भी ना तो उनका खेल समझ आ रहा है और ना हीं उनके आउट होने का तरीका. कोलकाता के खिलाफ जैसे ग्लेन मैक्सवेल आउट हुए कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद कई खिलाड़ियों का गुस्सा मैक्सवेल पर फूट पड़ा.
हरभजन ने उतारे मैक्सवेल के कपड़े
पंजाब मुश्किल में था और मैदान पर मौजूद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा, कोच रिकी पॉंटिंग और फैंस को उम्मीद थी कि आज मैक्सवेल कुछ जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करके टीम को परेशानी से बाहर निकालेंगे पर ये तो मैक्सवेल है जो सुधरने का नाम नहीं लेते. 7 रन बनाने के बाद वो वरुण तक्रवर्ती की गुगली को पढ़ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. मैक्सवेल के आउट होने को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि वो पहले ही फ्रंटफुट पर शॉट खेलने के कमिट हो चुके थे और इसीलिए वो पीछे की गेंद को आगे खेल गए नतीजा एक और बेकार पारी खेलकर वो पवेलिएन लौट गए. मैक्सवेल ने अब तक 5 पारी में कुल 41 रन बनाए है, इस प्रदर्सन क देखने के बाद हरभजन सिंह ने मिड सेशन मे कहा कि साल दो साल में एक पारी खेलने वाले को मैच विनर नहीं कह सकते उनको आइना देखने की जरूरत है. कभी 16 करोड़, कभी 12 करोड़ में बिकने वाले मैक्सवेल हर बार अपने टीम का विश्वास तोड़ते जा रहे है.
2024 में भी चित्त हुए थे मैक्सवेल
आईपीएल 2024 में जब वे आरसीबी के लिए खेल रहे थे, उस वक्त भी वे फ्लॉप रहे थे, यही वजह रही कि टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. इसके बाद वे फिर से नीलामी में आए और इस बार पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने पाले में कर लिया. आईपीएल 2024 में जब वे आरसीबी के लिए खेल रहे थे, उस वक्त भी वे फ्लॉप रहे थे, यही वजह रही कि टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. साल 2024 में 9 पारियों में कुल 52 रन बनाए थे. उस साल मैक्सवेल का औसत 5.77 था और 4 बार वो शून्य पर आउट हुए.
2025 में बनाया शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड
मैक्सवेल उन खिलाड़ियों में से एक है जिनपर नाम पर उंची दुकान फीके पकवान की कहावत फिट बैठती है. 19 बार शून्य पर आउट हो चुके मैक्सवेल आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन चुके है. शून्य पर आउट होने फेहरिस्त में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हैं. अब तक रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक 8-18 बार जीरो पर पवैलियन लौटे हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल पंजाब किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. जबकि दिनेश कार्तिक दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लॉयंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेले. साफ है अलग अलग टीमों के लिए खेलते हुए मैक्सवेल ने अपने फेल होने की कहानी लिखा है.