सोशल मीडिया पर ट्रेन के अंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लड़के अचानक ब्लूटूथ डिवाइस से तेज म्यूजिक बजाने लगते हैं, वो भी आधी रात को. ट्रेन में हुई इस हलचल को देखकर कई पैसेंजर्स जाग गए, तो उन्होंने देखा कि लड़के गदर मचा रहे हैं और डांस कर रहे हैं. हालांकि, किसी ने कुछ कहा नहीं, लेकिन ट्रेन के अंदर ऐसा करना कहां तक सही है? वैसे हो सकता है कि इस बोगी में लड़कों के रिश्तेदार हों, वरना आधी रात को ऐसी हरकत करने की हिमाकत शायद ही कोई करता.