Last Updated:
खरमास समाप्त हो चुका है और वैशाख का महीना शुरू हो चुका है. धार्मिक दृष्टि से वैशाख का माह बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने विवाह के कई शुभ मुहूर्त और तिथि भी मिल रहे हैं.

शुभ मुहूर्त
हाइलाइट्स
- वैशाख में विवाह के कई शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं.
- 16 अप्रैल को विवाह का सबसे अच्छा शुभ मुहूर्त है.
- 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30 अप्रैल को भी शुभ मुहूर्त हैं.
अयोध्या: सनातन धर्म में खरमास का माह बेहद महत्वपूर्ण होता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक खरवास के महीने में कोई भी शुभ अथवा मांगलिक कार्य नहीं किए जाते, लेकिन वैदिक पंचांग के अनुसार आत्मा के कारक सूर्य देव के मेष राशि में गोचर करने के साथ ही खरमास अब समाप्त हो चुका है. वैशाख का माह शुरू हो चुका है और वैशाख के महीने में ज्योतिष गणना के मुताबिक विवाह के कई शुभ मुहूर्त भी बन रहे हैं यानी कि अब शहनाई की धुन चारों तरफ सुनाई देगी.
वैवाहिक जीवन रहता है सुखी
धार्मिक मान्यता भी है कि वैशाख के महीने में विवाह करने से वैवाहिक जीवन सुखी रहता है. अगर आप भी वैशाख में विवाह करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं कि वैशाख के महीने में कब है विवाह का शुभ मुहूर्त क्या है तिथि..
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि खरमास समाप्त हो चुका है. वैशाख का महीना शुरू हो चुका है. धार्मिक दृष्टि से वैशाख का माह बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने विवाह के कई शुभ मुहूर्त और तिथि भी मिल रहे हैं.
शुभ मुहूर्त और तिथि
16 अप्रैल को जहां विवाह का सबसे अच्छा शुभ मुहूर्त है किस दिन अमृत सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है, तो दूसरी तरफ 18 अप्रैल , 19 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 25 अप्रैल, 29 अप्रैल, 30 अप्रैल, 1 मई 5मई,6 मई, 8 मई,और 10 मई विवाह के बेहद शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं. इतना ही नहीं इन तिथियां पर ज्योतिष गणना के मुताबिक कई दुर्लभ संयोग भी बन रहा है.