01

बोकारो स्टील सिटी न सिर्फ स्टील इंडस्ट्री के लिए देशभर में प्रसिद्ध है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी बोकारो शहर ने अपनी अलग पहचान बनाई है. ऐसे में आज हम बोकारो के पांच टॉप स्कूलों के बारे में जानेंगे जो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैंडीपीएस बोकारो सेक्टर 4 जिले का सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में गिना जाता है, यहां अनुभवी शिक्षक और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर छात्रों को एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते हैं. यहां के विद्यार्थी हर साल जईई नीट, एनटीएसई, और विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हैं. साल 1993 में यहां के छात्र प्रसून कुमार झा ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में देशभर में पहला स्थान हासिल किया था. इसके बाद डीपीएस बोकारो ने देशभर में खूब सुर्खियां बटोरी थी , इस स्कूल की स्थापना 2 जुलाई 1987 को गई थी.