Last Updated:
Aamir Sohail: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आमिर सोहेल 1992 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के इयान बॉथम से विवाद और 1996 में वेंकटेश प्रसाद से लड़ाई के लिए मशहूर हैं.

आमिर सोहेल
नई दिल्ली: IPL की तर्ज पर पाकिस्तान के टी-20 टूर्नामेंट PSL की भी शुरुआत हो चुकी है. पाकिस्तान सुपर लीग में कई पूर्व क्रिकेटर्स बतौर कोच हिस्सा लेते हैं. जो कोच नहीं हैं, वो कमेंट्री करते हैं. आमिर सोहेल भी उन्हीं में से एक हैं. पूर्व कप्तान और अपने दौर के धाकड़ ओपनर रहे आमिर सोहेल ने 1990 से 2000 के बीच अपने 10 साल लंबे करियर में पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट और 156 वनडे खेले हैं.
अपनी सास को भेजोगे?
1992 की वर्ल्ड कप विनिंग पाकिस्तानी टीम के मेंबर रहे बाएं हाथ के आक्रामक सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल का विवादों से भी पुराना नाता रहा है. इस टूर्नामेंट के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिलचस्प घटना घटी, जो क्रिकेट इतिहास में एक यादगार पल बन गई. आमिर सोहेल ने इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम को कहा था, ‘अब कौन आ रहा है? तुम्हारी सास?’ दरअसल, ये उस सवाल का जवाब था जो 1980 के दशक में इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान बॉथम ने पाकिस्तान के दौरे के बाद कहा था कि, ‘पाकिस्तान इतनी बोरिंग जगह है कि यहां हर आदमी को अपनी सास को एक महीने के लिए भेजना चाहिए.’ इस मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रन से हराकर अपना पहला विश्व कप खिताब जीता.
विनोद कांबली के लिए फरिश्ता बनकर आया यह महान क्रिकेटर, जिंदगी भर देगा इतने रुपये
वेंकटेश प्रसाद से लड़ाई
1996 के विश्व कप क्वार्टर फाइनल में बैंगलोर में कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ आमिर सोहेल ने भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की गेंद को कवर के ऊपर से चौके के लिए मारा था. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों में कहासुनी शुरू हो गई. सोहेल ने प्रसाद को उंगली उठाते हुए कुछ कहा भी था. मगर अगली ही गेंद पर वेंकटेश प्रसाद ने उन्हें बोल्ड कर बदला ले लिया था.
फिक्सिंग, कमेंट्री फिर पॉलिटिक्स
आमिर सोहेल 1990 के दशक में क्रिकेट को हिला देने वाले मैच फिक्सिंग कांड के केंद्र में थे. 2001 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आमिर सोहेल राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बन गए, उनका कार्यकाल जनवरी 2004 में खत्म हुआ. जब उनकी जगह पूर्व राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर वसीम बारी ने ले ली. 4 फरवरी 2014 को उन्हें दूसरी बार राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया. 18 अगस्त 2011 को आमिर सोहेल ने नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग की सदस्यता ली.