Last Updated:
Zaheer Khan Sagarika Ghatge: जहीर खान और सागरिका घाटगे के घर बेटे का जन्म हुआ, नाम फतेहसिंह खान रखा. सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर कर खुशी जताई. जहीर लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर हैं.

जहीर खान और सागरिका घाटगे के घर पुत्र का जन्म हुआ है
हाइलाइट्स
- जहीर खान और सागरिका घाटगे के घर आया नन्हा मेहमान
- शादी के आठ साल बाद माता-पिता बने जहीर-सागरिका
- कपल ने बेटे का रखा अनोखा नाम- फतेहसिंह खान
नई दिल्ली: अपने दौर के धाकड़ क्रिकेटर जहीर खान के घर नन्हा मेहमान आया है. जहीर की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. इस सेलिब्रेटी कपल ने बच्चे का नाम फतेहसिंह खान रखा है.
16 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ जहीर-सागरिका ने अपने बच्चे के आगमन की घोषणा की. कपल ने एक प्यारी सी फैमिली फोटो भी शेयर की है, फ्रेम में जहीर खान अपने बच्चे को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि सागरिका अपने हाथों को जहीर के कंधों पर रखी हुईं हैं.