Last Updated:
IPL vs PSL: इंडियन प्रीमियर लीग हर मामले में पाकिस्तान सुपर लीग से बेहतर ही है. ये बात तो हर कोई जानता है, लेकिन पीएसएल में खेल रहे सैम बिलिंग्स ने जब यही सवाल पूछा गया तो अपने जवाब से उन्होंने कहर किसी को हैरा…और पढ़ें

PSL खेल रहे सैम बिलिंग्स ने IPL को बेहतर बताया
हाइलाइट्स
- PSL बेहतर या IPL, पाकिस्तानी मीडिया ने पूछा सवाल
- सैम बिलिंग्स ने कहा- IPL से बेहतर कुछ भी नहीं
- PSL में लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे हैं सैम बिलिंग्स
नई दिल्ली: आईपीएल बेहतर या पीएसएल… वैसे तो दोनों टूर्नामेंट की तुलना हो ही नहीं सकती. इसके बावजूद क्रिकेट वर्ल्ड में अक्सर ये सवाल समय-समय पर सामने आ ही जाता है. अब पाकिस्तान सुपर लीग से एक वीडियो सामने आया है, जहां हिस्सा ले रहे क्रिकेटर ने पूरी पाकिस्तानी मीडिया के सामने IPL को बेहतर बता दिया.
ये क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड वाले सैम बिलिंग्स है. लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे सैम बिलिंग्स ने एक पाकिस्तानी पत्रकार को चौंका देने वाला जवाब दिया, जिसने उनसे आईपीएल की तुलना पीएसएल से करने के लिए कहा था. पीएसएल दुनिया भर में सबसे ज्यादा चर्चित टी-20 लीग में से एक है, लेकिन आईपीएल के ग्लैमर के आगे ये कहीं नहीं ठहरती. सिर्फ पीएसएल ही क्यों? दुनिया का कोई भी टी-20 टूर्नामेंट आईपीएल की श्रेणी में नहीं आता.
IPL में नहीं बिके तो पहुंच गए पाकिस्तान, PSL में खेलेंगे ये 5 धाकड़, एक तो खुद कप्तान
बिलिंग्स ने रिपोर्टर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि वह कुछ मूर्खतापूर्ण बात कहे, हालांकि, वह अपने रुख पर कायम रहे और आईपीएल को दुनिया की किसी भी दूसरी टी-20 लीग से आगे रखा. बिलिंग्स ने रिपोर्टर से कहा, ‘आप चाहते हैं कि मैं कुछ मूर्खतापूर्ण बात कहूं? दुनिया की सबसे बेहतरीन प्रतियोगिता के तौर पर आईपीएल को नजरअंदाज करना मुश्किल है, यह बहुत स्पष्ट है, हर दूसरी प्रतियोगिता उससे पीछे है.’
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी पाकिस्तानी रिपोर्टर ने भारत को चर्चा में घसीटते हुए मसालेदार बाइट पाने की कोशिश की है. हाल ही में एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने कराची किंग्स के कप्तान डेविड वॉर्नर से आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद पीएसएल खेलने पर भारतीय प्रशंसकों से मिली नफरत के बारे में पूछा था.
जिसके जवाब में वॉर्नर ने कहा था, ‘मैंने पहली बार ऐसा सुना है. मेरे दृष्टिकोण से मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मेरे अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर ने मुझे समय के कारण पीएसएल में आने की अनुमति नहीं दी. अब मैं प्रतिस्पर्धा करना चाहता हूं. कराची किंग्स की कप्तानी करना चाहता हूं और उम्मीद है कि हम ट्रॉफी जीतने में सक्षम होंगे.’