Saturday, May 10, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeStatesबिहारMukesh Sahni Statement on Dilip Jaiswal No Question of Joining NDA tejashwi...

Mukesh Sahni Statement on Dilip Jaiswal No Question of Joining NDA tejashwi yadav is friend


Last Updated:

Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि हमलोग हेलीकॉप्टर पर मछली खाते हैं. यह हमारी पर्सनल ताकत है. बाबा साहब का सपना था, सभी गरीबों को आगे बढ़ाना. वहीं मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश पर निजी हम…और पढ़ें

मैं दिलीप जायसवाल जी से 200 कदम पीछे चलता हूं, मुकेश सहनी ने क्यों कही यह बात?

मुकेश सहनी ने कहा कि मैं महागठबंधन के साथ खड़ा हूं.

हाइलाइट्स

  • मुकेश सहनी ने एनडीए में शामिल होने से इंकार किया.
  • तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन किया.
  • नीतीश कुमार पर निजी हमले करना ठीक नहीं बताया.

पटना. विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी आज सुबह से ही बिहार के सियासी गलियारे में हॉट टॉपिक बने हुए हैं. दरअसल आज सुबह से ही मुकेश सहनी की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात और एनडीए में शामिल होने की चर्चा हो रही थी. लेकिन, इसी बीच मुकेश सहनी का बड़ा बयान सामने आया है. मुकेश सहनी ने कहा कि मैं दिलीप जयसवाल जी से 200 कदम पीछे चलता हूं. वो पार्टी को तोड़ने में आगे रहने वाले हैं.

मुकेश सहनी ने कहा कि मैं महागठबंधन के साथ खड़ा हूं. इंडिया गठबंधन का 2024 में मैंने और तेजस्वी जी ने कमान संभाला. नेतृत्व को लेकर बिहार गठबंधन में कोई किन्तु परंतु नहीं. सीट की कोई मारा मारी नहीं है. हम सबको अपना स्ट्रेन्थ मालूम हैं. राजद के लिए तेजस्वी सर्वमान्य नेता हैं. कांग्रेस में भी कई लोग हैं जिनको परेशानी हो सकती है. हमलोग राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेंगे. मेरे पास 60 नहीं 243 सीटों के लिए उम्मीदवार हैं. हम लोग संसाधन जुटाएंगे.

तेजस्वी यादव को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि हमलोग हेलीकॉप्टर पर मछली खाते हैं. यह हमारी पर्सनल ताकत है. बाबा साहब का सपना था, सभी गरीबों को आगे बढ़ाना. वहीं मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश पर निजी हमले करना ठीक नहीं. नीतीश जी से हमने बहुत कुछ सीखा है. हम उनको अपना अभिभावक मानते हैं. उन्होने दलितों और पिछड़ों के लिए बहुत कुछ किया. मुकेश सहनी ने कहा कि मैं बीजेपी केन्द्रीय नेताओं के संपर्क में नहीं हूं. दिलीप जायसवाल और बीजेपी के लोग चिराग को मुकेश साहनी का डर दिखाते हैं. अपने सहयोगियों को मेरा डर दिखाते हैं.

मुकेश सहनी ने कहा कि  किसी भी कीमत पर एनडीए में शामिल नहीं होंगे. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. कल महागठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे यह सब कल तय होगा. हमारी तैयारी 243 सीटों पर है. निषाद समाज वीआईपी को जानता है. सभी अपनी-अपनी पार्टी के लिए रोड मैप तैयार करते हैं. चिराग पासवान से आग्रह करूंगा कि 50 सीटों पर चुनाव लड़े. जीतन राम मांझी जी भी 25 से 20 सीटों पर चुनाव लड़े. बीजेपी वाले मुझे किस मुंह से बुला रहे हैं. मुझे तरस आता है इन लोगों पर. मेरी पार्टी को तोड़ा गया, मेरे विधायकों को तोड़ा गया. एनडीए में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

वहीं मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश जी थक गए हैं. अब बिहार की बागडोर किसी युवा के हाथों में होनी चाहिए. इंडियन रेलवे पुलिस सर्विस के आईजी के पद से वीआरएस ले चुके मोहम्मद नूरुल होद्दा ने इस मौके पर वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की. मोहम्मद नूरुल होद्दा सीतामढ़ी जिले से आते हैं. संभवत आने वाले विधानसभा चुनाव में मोहम्मद नूरुल होद्दा वीआईपी के एक उम्मीदवार के तौर पर नजर आएं. जनता की सेवा के लिए नुरुल होद्दा पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। हम भी मुंबई से लोगों की सेवा करने के लिए बिहार आए थे.

homebihar

मैं दिलीप जायसवाल जी से 200 कदम पीछे चलता हूं, मुकेश सहनी ने क्यों कही यह बात?



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments