Last Updated:
कई बार इंसान की किस्मत साथ होती है, तो उसे बैठे-बिठाए खज़ाना मिल जाता है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो वयारल हो रहा है, जिसमें जंगल में घूम रहे एक आदमी को चट्टान के नीचे खज़ाना मिलता दिख रहा है.

ज़मीन के अंदर से निकला खज़ाना. (Credit- Instagram/baneh_detector )
आपने में ज़मीन में गड़े हुए या छिपे हुए धन के बारे में ज़रूर सुना होगा. बड़े-बुजुर्ग कहते थे कि पुराने ज़माने में लोग अपनी कीमती चीजें छिपाने के लिए जमीन के नीचे दबा देते थे, ताकि उसे कोई चोरी न कर पाए. ऐसे खज़ाने लोगों को याद भी नहीं रह जाते थे. यही वजह है कि आज भी कई बार जमीन की खुदाई में ऐसी चीजें निकल भी आती हैं, जिनमें खज़ाना भरा होता है. ऐसा ही एक खज़ाना शख्स के हाथ लगते हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है.
कई बार इंसान की किस्मत साथ होती है, तो उसे बैठे-बिठाए खज़ाना मिल जाता है. इसकी तलाश में दुनिया के कई ट्रेजर हंटर रहते हैं. एक ऐसे ही शख्स के हाथ लगा एक खास किस्म का खज़ाना. कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल में घूम रहे एक आदमी को चट्टान के नीचे खज़ाना मिलता दिख रहा है.
चट्टान के नीचे छिपा था खज़ाना
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक चट्टान को तोड़ने की कोशिश कर रहा है. वो इसका एक हिस्सा निकाल भी लेता है, जिसके अंदर उसे एक खाली जगह सी दिखती है. अंदर जाकर वो देखता है, तो एक घड़ा यहां मौजूद है, जिसे अच्छी तरह पैक किया गया है. शख्स इसका ढक्कन धीरे से तोड़ता है और अंदर से निकलती है कुछ चमचमाती हुई प्रतिमाएं, जो काफी कीमती लग रही हैं. ये मूर्ति काफी सॉलिड लग रही है. इसकी कीमत अगर बाज़ार में देखी जाए, तो काफी ज्यादा होगी.
ज़मीन के अंदर से निकला खज़ाना. (Credit- Instagram/baneh_detector )वीडियो यहां देखें –
लोगों ने कहा- नकली है ये!
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर baneh_detector नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और पसंद किया है. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई यूज़र्स ने वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया तो कुछ ने मूर्तियों को ही फेक कह दिया. वैसे News18 हिंदी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वीडियो को बहुत से लोग देख और पसंद कर रहे हैं.